• वर्ष 2016 का कोपा फुटबॉल कप (अमेरिका) जीतने वाली टीम: चिली
• वह भारतीय महिला एथलीट जिसने 100 मीटर दौड़ में ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई किया: दुती चंद
• वह देश जिसने अफगानिस्तान में आत्मघाती हमले के दौरान मारे गये नागरिकों के बाद अपने किसी भी नागरिक को आतंकवाद प्रभावित देशों के लिए वर्क परमिट जारी करने पर प्रतिबन्ध लगा दिया: नेपाल
• नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ मनाये गये अंतरराष्ट्रीय दिवस का विषय था: पहले सुनें
• चीन द्वारा तिब्बत के गारी प्रांत में खगोलीय गणनाओं के लिए उपयुक्त प्रकाश प्रदूषण मुक्त क्षेत्र बनाकर स्थापित की गयी प्रणाली: डार्क स्काई रिज़र्व
• वह व्यक्ति जिसे वर्ष 2015 के जी डी बिड़ला पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई: प्रोफेसर संजय मित्तल
• वह व्यक्ति जिसे अगस्त 2016 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले चार देशों के एकदिवसीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली भारत ‘ए’ टीम का कप्तान नियुक्त किया गया: नमन ओझा
• केंद्र सरकार के द्वारा जिसे ‘खेलो इंडिया’ का सदस्य बनाया गया: अंजू बाबी जार्ज और पुलेला गोपीचंद
• ‘जी डी बिड़ला पुरस्कार’ जून 2016 में चर्चा में रहा. यह पुरस्कार निम्न में से जिस क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्दी हेतु दिया जाता है: विज्ञान के क्षेत्र में
• भारतीय निशानेबाज जीतू राय ने आईएसएसएफ विश्व कप-2016 में जो पदक जीता: रजत पदक
• चिली ने 26 जून 2016 को अर्जेंटीना को हराकर जो खिताब जीता: कोपा अमेरिका सेंटेनारियो का खिताब
• वह बैंक जो बिहार में गंगा नदी पर बन रहे देश के सबसे बड़े नदी पुल के निर्माण हेतु 50 करोड़ डॉलर का ऋण देगा: एशियाई विकास बैंक (एडीबी)
• वह भारतीय व्यक्ति जिसे अफगानिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया: लालचंद राजपूत
• मोबाईल कंपनी नोकिया ने जिस व्यक्ति को भारत में अपना प्रमुख नियुक्त किया: संजय मलिक
• कांग्रेस पार्टी ने जिस महिला को जून 2016 में पंजाब में अपना चुनाव प्रभारी नियुक्त किया: आशा कुमारी सिंह
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments