Wednesday, 22 June 2016

करेंट अफेयर्स सारांश: 21 जून 2016


•    वर्ष 2016 के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का विषय है: युवाओं को जोड़ें

•    अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ द्वारा मंगल ग्रह के एक गड्ढे का नाम नेपाल के जिस स्थान पर रखा गया: लांगटांग


•    वह राज्य जिसने हेपेटाइटिस-सी के निःशुल्क उपचार हेतु मुख्यमंत्री हेपेटाइटिस-सी राहत कोष आरंभ किया: पंजाब

•    सत्यबामा यूनिवर्सिटी के संस्थापक जिनका हाल ही में निधन हो गया: जेपियार

•    रोम के पिछले 3000 वर्षों के इतिहास में पहली बार महिला मेयर बनने वाली नेता: वर्जीनिया राजी

•    केंद्र सरकार ने खाद्य पदार्थों में जिस रसायन के उपयोग पर रोक लगायी: पोटेशियम ब्रोमेट

•    निम्न में से जिस देश ने कहा की परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में एंट्री के लिए भारत को मिलने वाली छूट पाकिस्तान पर भी लागू हो: चीन

•    उद्योग मण्डल ‘एसोचैम’ के एक ताजा सर्वे के मुताबिक सेहतमंद रहने के लिये योग जैसी प्राचीन पद्धति को अपनाने वालों की संख्या में जितने प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है: 30 प्रतिशत

•    ब्रिटेन की सूचना प्रौद्योगिकी एवं सॉफ्टवेयर कंपनी आरएसके बिजनेस सॉल्यूशंस ने अपना विलय जिस भारतीय कंपनी में कर लिया: बीएसएल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

•    यूरो कप 2016 के ग्रुप-बी में रूस और वेल्स के बीच खेले गए मैच में जिस टीम ने यूरो कप के नॉकआउट में जगह बनाई: वेल्स टीम

•    जिस कन्नड़ फिल्म ने 19वीं शंघाई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखक का पुरस्कार जीता: तिथि

•    लेफ्ट-ऑर्म स्पिनर अक्षर पटेल हाल ही में जारी वनडे की गेंदबाजी रैंकिंग में जिस पायदान पर हैं: 13वें

•    छह देशों के आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट के लिए भारतीय हाकी टीम की कमान जिसे सौंपी गई: सरदार सिंह

•    अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ जिस वर्ष प्रारंभ हुआ: वर्ष 2015

No comments:

Post a Comment

Thank u for your valuable comments

Featured post

Uttar Pradesh Police Constable 2019 Written exam Admit Card Released

Dear Candidates, Uttar Pradesh Police Promotion and Recruitment Board has released Admit Card for Written Exam of UP Police Constable 20...