• इन्हें गुजरात चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का अध्यक्ष नियुक्त किया गया: बिपिन आर पटेल
• भारत एवं दक्षिण कोरिया के मध्य निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आरंभ की गयी पहल: कोरिया प्लस
• तीरंदाज़ी विश्व कप में जिस महिला खिलाड़ी ने मिक्स डबल्स में रजत पदक जीता: दीपिका कुमारी
• अजरबैजान में पहली बार आयोजित यूरोपियन फॉर्मूला वन ग्रां प्री रेस के विजेता: निको रोसबर्ग
• श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ जिन्हें गलत एक्शन के कारण निलंबित कर दिया गया: शमिंदा इरंगा
• भारत ने बुडापेस्ट ओपन एथलेटिक्स मीट की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में जितने स्वर्ण और रजत पदक जीता: दो स्वर्ण और दो रजत
• शहरी बिजली वितरण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के साथ बेहतर संपर्क बनाने के लिए जिसमोबाइल एप्लिकेशन का शुभारंभ किया गया: ‘ऊर्जा’ मोबाइल एप्लिकेशन
• बोइंग और जिस कम्पनी ने संयुक्त रूप से ‘बोइंग एएच-64 अपाचे’ हेलीकॉप्टर के ढांचे व अंतरिक्ष संबंधित अन्य ढाचों के उत्पादन के लिए एक संयंत्र स्थापित करने की घोषणा की: टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड
• सार्वजनिक क्षेत्र के जिस बैंक को 158 ग्लोबल बैंकिंग व वित्तीय संस्थानों की 'हॉल ऑफ शेम' यानी बदनामों की सूची में शामिल किया गया: भारतीय स्टेट बैंक
• मध्य प्रदेश से वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व राज्य मंत्री, जिनका 19 जून 2016 को दिल्ली में निधन हो गया: मोहम्मद इब्राहिम कुरैशी
• तुर्की के अंतालिया में तीरंदाजी विश्वकप में भारतीय टीम ने जो पदक जीता: रजत पदक
• भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) ने 22 जून 2016 को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन केंद्र से जितने उपग्रह लांच कर रिकॉर्ड बनाएगा: 20
• केंद्र सरकार ने हाल ही में जिस क्षेत्र में 100 फीसदी एफडीआई (FDI) को मंजूरी दी: डिफेंस और एविएशन सेक्टर
• हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का गवर्नर पद काफी चर्चा में रहा. वर्तमान में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर पद पर जो व्यक्ति आसीन है: रघुराम राजन
• अंतराष्ट्रीय योग दिवस जिस दिन को मनाया जाता है: 21 जून
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments