• असम प्रदेश कांग्रेस समिति (पीसीसी) के निवर्तमान अध्यक्ष जिनका हाल ही (जून 2016) में निधन हो गया: अंजन दत्ता
• भारत के एकमात्र द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता, जिन्हें मोहन बागान रत्न पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गयी: सैयद नईमुद्दीन
• उत्तरी अमेरिका में जिस स्थान पर डॉल्फिन के लिए एक अभ्यारण्य बनाने की घोषणा की गयी: फ्लोरिडा
• रियो ओलंपिक आयोजन समिति द्वारा ओलंपिक एवं पैरा ओलंपिक खेलों के लिए जारी स्लोगन: अ न्यू वर्ल्ड
• वह भारतीय उद्योगपति जिन्हें इंटरनैशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) का अध्यक्ष चुना गया: सुनील भारती मित्तल
• प्रसिद्ध साहित्यकार और अनुवादक ग्रेगरी रबासा का 14 जून 2016 को निधन हो गया. वह जिस देश से संबंधित थी: अमेरिका
• जिस प्रदेश सरकार ने प्लास्टिक कचरे का उपयोग सड़कों के निर्माण में करने का फैसला किया: महाराष्ट्र
• जिस हॉलीवुड अभिनेता को संयुक्त राष्ट्र महिला सद्भावना राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया: ऐनी हैथवे
• मशहूर टीवी अभिनेत्री ऐन मोर्गन गिल्बर्ट का 16 जून 2016 को निधन हो गया. उनकी प्रसिद्ध फिल्म का नाम: डिक वान डाइक शो
• मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने जिस वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को दूरदर्शन की महानिदेशक नियुक्त किया: सुप्रिया साहू
• भारत और नामीबिया ने दो सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किये. दोनों देशों ने यह समझौते जिस क्षेत्र की उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना के बारे में किए: सिविल सेवा अधिकारियों के लिए क्षमता निर्माण और सूचना-संचार प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सहयोग
• केंद्र सरकार द्वारा घोषित नई विमानन नीति का उद्देश्य वर्ष 2022 तक विमानन क्षेत्र में भारत को जिस स्थान पर लाना है: तीसरे
• उत्तरी इंगलैंड में 41 वर्षीय महिला सांसद ‘जो कोक्स’ की 16 जून 2016 को हत्या कर दी गई. जो जिस राजनितिक पार्टी से संबंधित थीं: लेबर पार्टी
• गुलबर्ग सोसाइटी मामला जिस राज्य से संबंधित है: गुजरात
• संयुक्त राष्ट्र के जिस स्थाई सदस्य देश ने एनएसजी में शामिल बाकी सदस्यों से इस विशिष्ट समूह में भारत की सदस्यता के समर्थन का जून 2016 में अनुरोध किया: अमेरिका
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments