• भारतीय मूल के वह लेखक जिन्हें ‘अंतरराष्ट्रीय डबलिन साहित्य पुरस्कार' से सम्मानित किया गया: अखिल शर्मा
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान भारत एवं संयुक्त राज्य अमेरिका ने जितने समझौतों पर हस्ताक्षर किये: आठ
• जिस व्यक्ति ने हाल ही (जून 2016) में पेरू के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता: पेड्रो पाब्लो कुक्ज़िन्सकी
• वह राज्य जिसके शोधकर्ताओं ने जलमग्न खेतों में धान की पैदावार जारी रखने के लिए धान की दो किस्मों का विकास किया है: असम
• जिस भारतीय शासक के नाम पर भारतीय रिज़र्व बटालियन का नाम रखा गया: महाराणा प्रताप
• 9 जून 2016 को मुंबई मेयर्स अंतरराष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीतने वाले पहले भारतीय बनें: एन आर विसाख
• एनआईआईएफ के अंतर्गत कतर से निवेश आकर्षित करने के लिए राष्ट्रीय निवेश एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (एनआईआईएफ) लिमिटेड ने जिसके साथ 5 जून 2016 को एक सह्मति पत्र (एमओयू) पर हस्तानक्षर किये: कतर निवेश प्राधिकरण (क्यूआईए)
• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जून 2016 में पांच देशों की यात्रा के दौरान जिन देश की यात्रा की: अफगानिस्तान, कतर, स्विट्जरलैंड, अमेरिका और मैक्सिको
• एनआरडीसी ने जिस राज्य सरकार के साथ सहमति पत्र पर स्याही एग्रीबिजनेस ऊष्मायन केन्द्र शुरू करने के लिए हस्ताक्षर किये: आंध्र प्रदेश सरकार
• जिस विषय के साथ वैश्विक स्तर पर 12 जून 2016 को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जायेगा: ‘नो टू चाइल्ड लेबर-यस टू क्वालिटी एजुकेशन’
• टाइम पत्रिका की सूची में भारत के जिस व्यक्ति ने जून 2016 में अपनी जगह बनाई: उमेश सचदेव
• केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 9 जून 2016 को जिस राज्य के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ किया: उत्तराखंड
• भारतीय गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने जितनी बार (जून 2016 को मिलाकर) अमेरिकी ओपन के लिये क्वालीफाई किया: पांचवी बार
• जून 2016 में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की द्वारा जारी ‘भारत में सड़क दुर्घटना-2015’ रिपोर्ट के अनुसार, भारत में रोज औसतन जितने लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है: 400
• वह भारतीय फिल्म जो नशे के मुद्दे के सन्दर्भ में जून 2016 में चर्चा में रहा: उड़ता पंजाब

No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments