Saturday, 11 June 2016

करेंट अफेयर्स सारांश: 10 जून 2016


•    भारतीय मूल के वह लेखक जिन्हें ‘अंतरराष्ट्रीय डबलिन साहित्य पुरस्कार' से सम्मानित किया गया: अखिल शर्मा

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान भारत एवं संयुक्त राज्य अमेरिका ने जितने समझौतों पर हस्ताक्षर किये: आठ


•    जिस व्यक्ति ने हाल ही (जून 2016) में पेरू के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता: पेड्रो पाब्लो कुक्ज़िन्सकी

•    वह राज्य जिसके शोधकर्ताओं ने जलमग्न खेतों में धान की पैदावार जारी रखने के लिए धान की दो किस्मों का विकास किया है: असम

•    जिस भारतीय शासक के नाम पर भारतीय रिज़र्व बटालियन का नाम रखा गया: महाराणा प्रताप

•    9 जून 2016 को मुंबई मेयर्स अंतरराष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीतने वाले पहले भारतीय बनें: एन आर विसाख

•    एनआईआईएफ के अंतर्गत कतर से निवेश आकर्षि‍त करने के लिए राष्ट्रीय निवेश एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (एनआईआईएफ) लिमिटेड ने जिसके साथ 5 जून 2016 को एक सह्मति पत्र (एमओयू) पर हस्तानक्षर किये: कतर निवेश प्राधि‍करण (क्यूआईए)

•    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जून 2016 में पांच देशों की यात्रा के दौरान जिन देश की यात्रा की: अफगानिस्तान, कतर, स्विट्जरलैंड, अमेरिका और मैक्सिको

•    एनआरडीसी ने जिस राज्य सरकार के साथ सहमति पत्र पर स्याही एग्रीबिजनेस ऊष्मायन केन्द्र शुरू करने के लिए हस्ताक्षर किये: आंध्र प्रदेश सरकार

•    जिस विषय के साथ वैश्विक स्तर पर 12 जून 2016 को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जायेगा: ‘नो टू चाइल्ड लेबर-यस टू क्वालिटी एजुकेशन’

•    टाइम पत्रिका की सूची में भारत के जिस व्यक्ति ने जून 2016 में अपनी जगह बनाई: उमेश सचदेव

•    केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 9 जून 2016 को जिस राज्य के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ किया: उत्तराखंड

•    भारतीय गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने जितनी बार (जून 2016 को मिलाकर) अमेरिकी ओपन के लिये क्वालीफाई किया: पांचवी बार

•    जून 2016 में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की द्वारा जारी ‘भारत में सड़क दुर्घटना-2015’ रिपोर्ट के अनुसार, भारत में रोज औसतन जितने लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है: 400

•    वह भारतीय फिल्म जो नशे के मुद्दे के सन्दर्भ में जून 2016 में चर्चा में रहा: उड़ता पंजाब

No comments:

Post a Comment

Thank u for your valuable comments

Featured post

Uttar Pradesh Police Constable 2019 Written exam Admit Card Released

Dear Candidates, Uttar Pradesh Police Promotion and Recruitment Board has released Admit Card for Written Exam of UP Police Constable 20...