• मुद्रित डॉलर का वह संस्करण जिसके आधार पर जिम्बाम्बे द्वारा मई 2016 में डॉलर मुद्रण का फैसला लिया गया: अमेरिकी डॉलर
• 'उत्पाद डिजाइन पहल' हेतु जिस सोशल नेटवर्क कंपनी ने नैसकॉम के साथ मई 2016 में भागीदारी की: फेसबुक
• केंद्र सरकार ने जिस आईटी कंपनी द्वारा बेंगलुरू में आईटी (आईटीईएस) विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) स्थापित करने के प्रस्ताव को मई 2016 में मंजूरी दी: इन्फोसिस
• वह भारतीय प्रोफेसर जिन्होंनें मई 2016 मे राष्ट्रमंडल लघु कथा पुरस्कार जीता: पराशर कुलकर्णी
• भारतीय संसद का वह सदन जिसने मई 2016 में दिवाला, शोधन अक्षमता संहिता 2016 विधेयक को मंजूरी दी: लोकसभा
• वह कंपनी जिसके साथ भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के संगठन ‘नैसकॉम’ ने मई 2016 में एक समझौते पर हस्ताक्षर किया: फेसबुक
• जेल और जुर्माने से संबंधित प्रवाधान संबंधी वह मसौदा जिसे केंद्र सरकार ने भारत का गलत नक्शा दिखाने पर दंडित करने हेतु तैयार किया है: सात वर्ष की जेल और 100 करोड़ रूपये तक जुर्माना
• भारत में मई 2016 में ब्रिक्स बैंक का पहला साझेदार बैंक बना: आईसीआईसीआई बैंक
• डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को लागू करने की दिशा में 5 मई 2016 को जिन तीन रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा आरंभ की गयी: विजयवाड़ा, कचीगुडा, रायपुर
• वह व्यक्ति जिसे मई 2016 में नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) का प्रमुख नियुक्त किया गया: कुमार राजेश चंद्रा
• वह व्यक्ति जिसे मई 2016 में भारतीय नौसेना के अगले अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया: सुनील लाम्बा
• वह राशि जिसे गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को ‘उज्ज्वला योजना’ के तहत गैस चूल्हा उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्धारित किया गया है: 990 रुपया
• वह देश जहाँ अमेरिकी कंपनी एप्पल को मई 2016 में ट्रेडमार्क से संबंधित क़ानूनी लड़ाई में हार का सामना करना पड़ा: चीन
• वह भारतीय पूर्व वायुसेना प्रमुख जिनसे अगस्ता वेस्टलैंड मामले में पूछताछ की गई: एसपी त्यागी
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments