Saturday, 28 May 2016

करेंट अफेयर्स सारांश: 27 मई 2016


•    वह कम्पनी जिसके द्वारा गूगल पर दायर किये गये कॉपीराइट केस में सैन फ्रांसिस्को की ज्यूरी ने गूगल को क्लीन चिट दी: ओरैकल

•    वह व्यक्ति जिसे हाल ही में गिनी बिसाऊ का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया: बसिरो जा

•    वह भारतीय-अमेरिकी छात्र जिसने प्रतिष्ठित नेशनल जियोग्राफिक बी प्रतियोगिता-2016 का ख़िताब जीता: ऋषि नायर


•    वह जहाज जिसे भारतीय तटरक्षक बल द्वारा मई 2016 में कोच्ची में जलावतरण किया गया: आरुष

•    रेल मंत्रालय द्वारा मई 2016 में जिस ‘सप्ताह’ विशेष को आरंभ किया गया: रेल हमसफर सप्ताह

•    सोहराबुद्दीन शेख एवं इशरत जहाँ मामले पर लिखी गयी पुस्तक ‘गुजरात फाइल्स: एनाटोमी ऑफ़ ए कवर अप’ के लेखक का नाम: राना अय्यूब

•    वह सरकारी संस्थान जिसने विद्यार्थियों में रचनात्मकता और वैज्ञानिक समझ बढ़ाने हेतु अटल नवाचार मिशन (एआईएम) के तहत 500 टिंकरिंग प्रयोगशालाओं और 100 इन्क्यूबेशन केन्द्रों का मई 2016 में शुभारंभ किया: नीति आयोग

•    केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाईक ने 25 अप्रैल 2016 को नई दिल्ली में आयुष मंत्रालय की नई वेबसाइट के साथ जिस पोर्टल का शुभारंभ किया: अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पोर्टल

•    केंद्र सरकार ने 27 मई 2016 को जितने राज्यों में अटल मिशन योजना के अंतर्गत राज्यों में बुनियादी ढांचा विकास हेतु 5,534 करोड़ रुपये धन राशि निवेश करने की स्वीकृति प्रदान की: छह

•    भारतीय क्रिकेट टीम के जिम्बाब्वे दौरे हेतु जिस पूर्व क्रिकेटर को कोच नामित किया गया: संजय बांगड़

•    वह मंत्रालय जिसने सरकारी वेबसाइटों पर केंद्र सरकार के विज्ञापनों के लिए नीतिगत दिशा-निर्देश तैयार किए: सूचना एवं प्रसारण

•    मई 2016 में चर्चा में रहे नीट (NEET) जिससे संबंधित है: मेडिकल प्रवेश परीक्षा

•    वह व्यक्ति जिसने 27 मई 2016 को पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया: ममता बनर्जी

•    वह अमेरिकी नेता जिसने 27 मई 2016 को हिरोशिमा के एटम बम पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी: बराक ओबामा

No comments:

Post a Comment

Thank u for your valuable comments

Featured post

Uttar Pradesh Police Constable 2019 Written exam Admit Card Released

Dear Candidates, Uttar Pradesh Police Promotion and Recruitment Board has released Admit Card for Written Exam of UP Police Constable 20...