• सार्वजनिक बसों में महिला यात्रियों की सुरक्षा हेतु केंद्र सरकार द्वारा मई 2016 में आरंभ की गयी योजना: निर्भया बस योजना
• संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) द्वारा मई 2016 में जारी की गयी ‘एक्शन ऑन एयर क्वालिटी’ रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2008 से 2013 के बीच वैश्विक शहरी प्रदूषण का स्तर (प्रतिशत में): 8 प्रतिशत
• वह देश जिसके साथ पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने समझौता ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की: मालदीव
• वह स्थान जहां मई 2016 में संयुक्त राष्ट्र विश्व मानवीय शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया: इस्तांबुल
• एनडीए सरकार के दो साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के जिस जिले से देश व्यापी पहुंच कार्यक्रम की शुरूआत की: सहारनपुर
• केन्द्रीय मंत्रीमंडल की आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने जितनी राशि की रेलवे परियोजनाओं को मई 2016 में स्वीकृति दी: 11 हजार करोड़
• कर्नाटक शहरी जलापूर्ति आधुनिकीकरण परियोजना हेतु भारत सरकार ने 25 मई 2016 को जिस एजेंसी के साथ 10 करोड़ डॉलर (करीब 677 करोड़ रुपये) के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए: विश्व बैंक
• मई 2016 में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन जापान के जिस शहर में आयोजित किया गया: इशेशिमा
• 26 मई 2016 को आयुष मंत्रालय की नई वेबसाइट और अंतर्राष्ट्री य योग दिवस (आईडीवाई) के लिए वेब पोर्टल का शुभारंभ जिस व्यक्ति ने किया: श्रीपद येसो नाइक
• मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने मई 2016 में भारत वाणी पोर्टल की शुरूआत की. इसकी जानकारी जितनी भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है: 22 भारतीय भाषा
• केंद्र सरकार द्वारा 25 मई 2016 को मंजूर पूंजीगत उत्पाद नीति परियोजना का प्रमुख उद्देश्य है: वर्ष 2025 तक 2 करोड 10 लाख नए रोजगार पैदा करना
• पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने मई 2016 में जिस आरक्षण पर रोक लगा दी: जाट आरक्षण
• जिस व्यक्ति की अध्यक्षता में मई 2016 में भारतीय डाक सेवा (आईपीओ) की कैडर समीक्षा को पूर्व-व्यापी मंजूरी दे दी गयी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
• जिस राज्य के कैबिनेट ने मई 2016 में अंतरराज्यीय चैक गेट हटाने का फैसला किया: असम
• केंद्रीय कैबिनेट ने भारत एवं जिस देश के बीच पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के लिए एक समझौते को 25 मई 2016 को मंजूरी दी: मालदीव
• भारत में सतत, स्थायी तथा कम कार्बन के ताप विद्युत विकास को प्रोत्साहित करने के लिए 25 मई 2016 को भारत का जिस देश के साथ सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए: जापान
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments