Thursday, 26 May 2016

अफेयर्स सारांश: 25 मई 2016


•    वह व्यक्ति जिसे भारतीय सैन्य अकादमी के 46 वें कमांडेंट के रूप में मई 2016 में नियुक्ती किया गया- लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी

•    वह व्यक्ति जिसे 23 मई 2016 को जनजाति कार्य मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य नियुक्त किया गया- योगेश भारद्वाज


•    वह कार्यक्रम जिसे राष्ट्रपति भवन में 23 मई 2016 को आयोजित किया गया जिसमे राष्ट्रपति ने पुरस्काार विजेता शिक्षकों से मुलाकात की- इन-रेजिडेंस कार्यक्रम

•    अर्जेंटीना के वह फुटबॉल खिलाड़ी जिसे सिर पर चोट लगने से 22 मई 2016 को निधन हो गया- मिकेल फावरे

•    जेद्दाह के इस्लामिक डेवेलपमेंट बैंक (आईडीबी) भारत के इस राज्य में अपनी पहली शाखा खोलने जा रहा है- गुजरात

•    जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अलगाववाद की राह छोड़कर मुख्यधारा की राजनीति में शामिल हुए सज्जाद लोन को यह विभाग सौंपा - विज्ञान एवं तकनीकी विभाग मंत्री

•    निशक्तजन सशक्तिकरण विभाग का नाम बदलकर अब यह रख दिया गया  - दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग

•    कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्सवादी) के वरिष्ठ नेता के. अनिरुधन का संबंध इस राज्य की राजनीति से रहा है – केरल

•    हाल ही में इस वैश्विक संस्था द्वारा वन्यजीव अपराध रिपोर्ट जारी की गयी - संयुक्त राष्ट्र ड्रग्स और अपराध कार्यालय

•    अफगान तालिबान द्वारा पूर्व नेता मुल्ला अख्तर मंसूर के मारे जाने के बाद नियुक्त किया गया नया नेता - हैबतुल्ला अखुंदजादा

•    केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह द्वारा बकरियो के प्रबन्धन पर जिस सुविधा का आरंभ किया गया- ई सॉफ्टवेयर

•    वह भारतीय गैर-लाभकारी संगठन जिसे "सांस्कृतिक इनोवेशन अवार्ड (भारत) 2016" के साथ सम्मानित किया गया- रूट्स टू रूट्स

•    वह लेखक जिन्होंने पुस्तक “फिराख गोरखपुरी: द पोएट ऑफ़ पेन एंड एक्सटेसी’ को लिखा हैं- अजय मानसिंह

•    केंद्र सरकार द्वारा इस शहर को स्मार्टसिटी के साथ पूर्वी भारत का नॉलेज हब बनाया जायेगा- रांची

•    वर्ष 2016 में जी7 शिखर सम्मेलन जापान के इस शहर में आयोजित किया जायेगा- इसे-शिमा

No comments:

Post a Comment

Thank u for your valuable comments

Featured post

Uttar Pradesh Police Constable 2019 Written exam Admit Card Released

Dear Candidates, Uttar Pradesh Police Promotion and Recruitment Board has released Admit Card for Written Exam of UP Police Constable 20...