• वह व्यक्ति जिसे भारतीय सैन्य अकादमी के 46 वें कमांडेंट के रूप में मई 2016 में नियुक्ती किया गया- लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी
• वह व्यक्ति जिसे 23 मई 2016 को जनजाति कार्य मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य नियुक्त किया गया- योगेश भारद्वाज
• वह कार्यक्रम जिसे राष्ट्रपति भवन में 23 मई 2016 को आयोजित किया गया जिसमे राष्ट्रपति ने पुरस्काार विजेता शिक्षकों से मुलाकात की- इन-रेजिडेंस कार्यक्रम
• अर्जेंटीना के वह फुटबॉल खिलाड़ी जिसे सिर पर चोट लगने से 22 मई 2016 को निधन हो गया- मिकेल फावरे
• जेद्दाह के इस्लामिक डेवेलपमेंट बैंक (आईडीबी) भारत के इस राज्य में अपनी पहली शाखा खोलने जा रहा है- गुजरात
• जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अलगाववाद की राह छोड़कर मुख्यधारा की राजनीति में शामिल हुए सज्जाद लोन को यह विभाग सौंपा - विज्ञान एवं तकनीकी विभाग मंत्री
• निशक्तजन सशक्तिकरण विभाग का नाम बदलकर अब यह रख दिया गया - दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग
• कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्सवादी) के वरिष्ठ नेता के. अनिरुधन का संबंध इस राज्य की राजनीति से रहा है – केरल
• हाल ही में इस वैश्विक संस्था द्वारा वन्यजीव अपराध रिपोर्ट जारी की गयी - संयुक्त राष्ट्र ड्रग्स और अपराध कार्यालय
• अफगान तालिबान द्वारा पूर्व नेता मुल्ला अख्तर मंसूर के मारे जाने के बाद नियुक्त किया गया नया नेता - हैबतुल्ला अखुंदजादा
• केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह द्वारा बकरियो के प्रबन्धन पर जिस सुविधा का आरंभ किया गया- ई सॉफ्टवेयर
• वह भारतीय गैर-लाभकारी संगठन जिसे "सांस्कृतिक इनोवेशन अवार्ड (भारत) 2016" के साथ सम्मानित किया गया- रूट्स टू रूट्स
• वह लेखक जिन्होंने पुस्तक “फिराख गोरखपुरी: द पोएट ऑफ़ पेन एंड एक्सटेसी’ को लिखा हैं- अजय मानसिंह
• केंद्र सरकार द्वारा इस शहर को स्मार्टसिटी के साथ पूर्वी भारत का नॉलेज हब बनाया जायेगा- रांची
• वर्ष 2016 में जी7 शिखर सम्मेलन जापान के इस शहर में आयोजित किया जायेगा- इसे-शिमा
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments