भारतीय लेखक अदिति कृष्णाकुमार ने स्कॉलैस्टिक एशियन बुक अवार्ड-2016 जीता
भारतीय लेखक अदिति कृष्णकुमार ने मई 2016 के चौथे सप्ताह में सिंगापुर में आयोजित कार्यक्रम में ‘स्कॉलैस्टिक एशियन बुक अवार्ड’ जीता. उन्हें उनके द्वारा रचित 32000 शब्दों की पाण्डुलिपि “कोडेक्स:द लॉस्ट ट्रेज़र ऑफ़ द इंडस” के लिए यह पुरस्कार दिया गया.
उन्हें इस लेखन कार्य के लिए 10000 सिगापुरी डॉलर बतौर पुरस्कार दिए गये. इस पाण्डुलिपि को स्कॉलैस्टिक एशिया द्वारा प्रकाशित किया जायेगा.
अदिति कृष्णकुमार
• वे भारत और सिंगापुर के वित्त विभाग में कार्यरत रही हैं.
• वे पिछले तीन वर्षों से सिंगापुर में रह रही हैं.
• वर्तमान में वे एजेंट लीला रमन के साथ कार्यरत हैं.
• उनकी पहली पुस्तक ‘अ होल समर लॉन्ग’ वर्ष 2012 में प्रकाशित हुई.
• वर्ष 2014 में भी उनकी एक पाण्डुलिपि स्कॉलैस्टिक एशियन बुक अवार्ड के लिए चयनित हो चुकी है.
अन्य विजेता
• पहला रनर अप – पुस्तक चेसिंग फ्रीडम के लिए दक्षिण कोरिया की टीना छो.
• दूसरा रनर अप – आइलैंड गर्ल के लिए सिंगापुर की हो ली-लिंग
स्कॉलैस्टिक एशियन बुक अवार्ड
यह पुरस्कार नेशनल बुक डेवलपमेंट काउंसिल ऑफ़ सिंगापुर एवं स्कॉलैस्टिक एशिया का संयुक्त उद्यम है. इसकी स्थापना वर्ष 1969 में की गयी, इसका उद्देश्य साहित्य एशियाइन लोगों की साहित्यिक कृतियों को प्रोत्साहन देना है.
योग्यता
यह पुरस्कार प्रत्येक दो वर्ष बाद किसी अप्रकाशित पाण्डुलिपि के लिए दिया जाता है. इसका उद्देश्य 6 से 18 वर्ष के बच्चों पर लिखे लेखों को बढ़ावा देना है. इसके लिए एशिया में रह रहे 18 वर्ष से अधिक के लेखक आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय लेखक अदिति कृष्णकुमार ने मई 2016 के चौथे सप्ताह में सिंगापुर में आयोजित कार्यक्रम में ‘स्कॉलैस्टिक एशियन बुक अवार्ड’ जीता. उन्हें उनके द्वारा रचित 32000 शब्दों की पाण्डुलिपि “कोडेक्स:द लॉस्ट ट्रेज़र ऑफ़ द इंडस” के लिए यह पुरस्कार दिया गया.
उन्हें इस लेखन कार्य के लिए 10000 सिगापुरी डॉलर बतौर पुरस्कार दिए गये. इस पाण्डुलिपि को स्कॉलैस्टिक एशिया द्वारा प्रकाशित किया जायेगा.
अदिति कृष्णकुमार
• वे भारत और सिंगापुर के वित्त विभाग में कार्यरत रही हैं.
• वे पिछले तीन वर्षों से सिंगापुर में रह रही हैं.
• वर्तमान में वे एजेंट लीला रमन के साथ कार्यरत हैं.
• उनकी पहली पुस्तक ‘अ होल समर लॉन्ग’ वर्ष 2012 में प्रकाशित हुई.
• वर्ष 2014 में भी उनकी एक पाण्डुलिपि स्कॉलैस्टिक एशियन बुक अवार्ड के लिए चयनित हो चुकी है.
अन्य विजेता
• पहला रनर अप – पुस्तक चेसिंग फ्रीडम के लिए दक्षिण कोरिया की टीना छो.
• दूसरा रनर अप – आइलैंड गर्ल के लिए सिंगापुर की हो ली-लिंग
स्कॉलैस्टिक एशियन बुक अवार्ड
यह पुरस्कार नेशनल बुक डेवलपमेंट काउंसिल ऑफ़ सिंगापुर एवं स्कॉलैस्टिक एशिया का संयुक्त उद्यम है. इसकी स्थापना वर्ष 1969 में की गयी, इसका उद्देश्य साहित्य एशियाइन लोगों की साहित्यिक कृतियों को प्रोत्साहन देना है.
योग्यता
यह पुरस्कार प्रत्येक दो वर्ष बाद किसी अप्रकाशित पाण्डुलिपि के लिए दिया जाता है. इसका उद्देश्य 6 से 18 वर्ष के बच्चों पर लिखे लेखों को बढ़ावा देना है. इसके लिए एशिया में रह रहे 18 वर्ष से अधिक के लेखक आवेदन कर सकते हैं.
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments