Monday, 9 May 2016

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक सारांश : 2 मई 2016 से 7 मई 2016

• भारतीय नस्ल की गाय के संरक्षण व संवर्धन के लिए जिस राज्य की सरकार ने 7 मई और 8 मई 2016 को महत्वपूर्ण कार्यक्रम गौवंश सौंदर्य प्रतियोगिता आयोजित किया : हरियाणा

• ब्रिटेन में सादिक खान के मेयर निर्वाचित होने के कारण जितने सालों के बाद पुनः वहां लेबर शासन की वापसी हुई : आठ

• 6 मई 2016 को मिकी आर्थर को जिस देश की क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया : पाकिस्तान

• जिस प्रदेश ने खेल परिषद अधिनियम को मई 2016 में अधिनियमित किया : हरियाणा

• ‘उत्पाद डिजाइन पहल’ हेतु जिस सोशल नेटवर्क कंपनी ने नैसकॉम के साथ मई 2016 में भागीदारी की : p

• केंद्र सरकार ने जिस आईटी कंपनी द्वारा बेंगलुरू में आईटी (आईटीईएस) विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) स्थापित करने के प्रस्ताव को मई 2016 में मंजूरी दी : इन्फोसिस

• वह भारतीय प्रोफेसर जिन्होंनें मई 2016 मे राष्ट्रमंडल लघु कथा पुरस्कार जीता : पराशर कुलकर्णी

• भारतीय संसद का वह सदन जिसने मई 2016 में दिवाला, शोधन अक्षमता संहिता 2016 विधेयक को मंजूरी दी : लोकसभा

• वह कंपनी जिसके साथ भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के संगठन ‘नैसकॉम’ ने मई 2016 में एक समझौते पर हस्ताक्षर किया : फेसबुक

• जेल और जुर्माने से संबंधित प्रवाधान संबंधी वह मसौदा जिसे केंद्र सरकार ने भारत का गलत नक्शा दिखाने पर दंडित करने हेतु तैयार किया है : सात वर्ष की जेल और 100 करोड़ रूपये तक जुर्माना

• भारत में मई 2016 में ब्रिक्स बैंक का पहला साझेदार बैंक बना : आईसीआईसीआई बैंक

• डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को लागू करने की दिशा में 5 मई 2016 को जिन तीन रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा आरंभ की गयी : विजयवाड़ा, कचीगुडा, रायपुर

• वह व्यक्ति जिसे मई 2016 में नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) का प्रमुख नियुक्त किया गया : कुमार राजेश चंद्रा

• वह व्यक्ति जिसे मई 2016 में भारतीय नौसेना के अगले अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया : सुनील लाम्बा

• वह राशि जिसे गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को ‘उज्ज्वला योजना’ के तहत गैस चूल्हा उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्धारित किया गया है : 990 रुपया

• वह देश जहाँ अमेरिकी कंपनी एप्पल को मई 2016 में ट्रेडमार्क से संबंधित क़ानूनी लड़ाई में हार का सामना करना पड़ा : चीन

• वह भारतीय पूर्व वायुसेना प्रमुख जिनसे अगस्ता वेस्टलैंड मामले में पूछताछ की गई : एसपी त्यागी

• मुद्रित डॉलर का वह संस्करण जिसके आधार पर जिम्बाम्बे द्वारा मई 2016 में डॉलर मुद्रण का फैसला लिया गया : अमेरिकी डॉलर

• वह नोट जिसे यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने बंद करने का निर्णय लिया : 500 यूरो

• वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसके साथ मिलकर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने देश में पोषण विकास हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किये : बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन

• वह व्यक्ति जिन्होंने राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के अंशकालिक अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया : डॉ. राधा बिनोद बर्मन

• पश्चिम बंगाल का वह जिला जहां आज़ादी के बाद पहली बार 5 मई 2016 को मतदान हुआ : कूचबिहार (पश्चिम बंगाल)

• वह राज्य सरकार जिसने ग्रामोदय से भारत उदय की तर्ज पर ‘नगरोदय अभियान’ का शुभारम्भ किया : मध्य प्रदेश

• वह व्यक्ति जिसे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने मई 2016 में राज्यसभा सांसद मनोनीत किया : डॉ प्रणव पंड्या

• वह कम्पनी जिसके टेल्कम पाउडर से कैंसर होने की संभावना के आधार पर अमेरिका की सेंट लुइस की अदालत ने कंपनी पर 365 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया : जॉनसन एंड जॉनसन

• देशों की वह संख्या जिसके साथ इसरो ने अन्वेषण और बाह्य अंतरिक्ष का उपयोग हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए : 37 देश

• वह देश जिसने रिलायंस पॉवर को मई 2016 में एलएनजी आधारित संयंत्र के लिए सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की : बांग्लादेश

• वह व्यक्ति जिसने मई 2016 में अनुबंधित श्रमिक भुगतान प्रबंधन प्रणाली के लिए पोर्टल का शुभारंभ किया : पीयूष गोयल

• वह राज्य सरकार जिसने ‘खेल स्कूल’ बनाने के लिए मई 2016 में घोषणा की : दिल्ली सरकार

• वह देश जिसके साथ चीन ने मई 2016 में ज्वाइंट कंप्यूटर एडेड कमांड स्टाफ मिसाइल रक्षा प्रणाली का संयुक्त अभ्यास की घोषणा की : रूस

• आईसीसी द्वारा मई 2016 में जारी वनडे रैंकिंग में भारत का स्थान : चौथा

• रविन्द्रनाथ टैगोर की वह वर्षगांठ जिसे भारत सरकार ने मिस्र में मनाए जाने की घोषणा की : 155वीं

• रेल मंत्री ने मई 2016 को देश की रेल परियोजनाओं की निगरानी हेतु जो एप्लीकेशन लॉन्च की : ई-सहायक एप्लीकेशन

• वह मंत्रालय जिसने मई 2016 में एक्जिम एनालाइटिक्स डैश-बोर्ड लांच किया : केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय

• एनआरडीसी ने मई 2016 को घर सोधोन के वाणिज्यिकरण हेतु मैसर्स नबग्राम रेशम शिल्पन उन्नयन कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड और जिस ग्रामीण विकास सोसायटी के साथ लाइसेंस हेतु समझौता किया : मैसर्स दरियापुर ग्रामीण विकास सोसायटी

• वह व्यक्ति जिसे भारती रिटेल के प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्त किया गया : किशोर बियानी

• वैज्ञानिकों ने मई 2016 मे विश्व के सबसे छोटे इंजन का विकास किया. यह इंजन जिस माध्यम से चलाया जाएगा : प्रकाश

• जॉनसन एंड जॉनसन से कैंसर होने पर कंपनी पर जितने करोड़ का जुर्माना लगाया : 365 करोड़

• वह कंपनी जो जिंदल पावर लिमिटेड के 1,000 मेगावाट पावर प्लांट का अधिग्रहण करेगी : जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड

• आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इण्डिया जिस स्थान पर है : दूसरे

• एयर मार्शल पीपी खांडेकर वायु सेना मुख्यालय में जिस पद पर नियुक्त किए गए : एयर ऑफिसर-इन-चार्ज मेंटिनेंस

• भारत के संविधान और समाज को सही ढंग से समझने में विफल होने का हवाला देकर सरकार ने जिस देश की धार्मिक स्वसतंत्रता रिपोर्ट खारिज की : अमरीका

• राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार वितरित किए. जिस फिल्म अभिनेता को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया : मनोज कुमार

• राज्यसभा के सभापति ने राज्यसभा में जिस उद्योगपति का इस्तीफा निर्धारित प्रक्रिया के अभाव के आधार पर अस्वीकार किया : विजय माल्या

• केन्द्र ने महाराष्ट्र सरकार को विदर्भ और मराठवाड़ा के सूखा प्रभावित क्षेत्रों हेतु जितने करोड़ की राशि की वित्ती य सहायता उपलब्धर कराने का आश्वासन दिया : सात हजार करोड़

• अमरीका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए रिपब्लिकन पार्टी के प्रबल दावेदार डोनल्ड ट्रम्प ने इंडियाना प्राइमरी जीती. वह उम्मीदवार जो राष्ट्र्पति की दौड़ से बाहर हो गए : टेड क्रूज

• वर्ष 2016 हेतु ब्राजील में रियो ओलिम्पिक के लिए मशाल रिले दौड़ की शुरूआत जिस शहर से की गयी : ब्राजीलिया

• जिस व्यक्ति को केपीएमजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया : समीर चड्ढा

• जिस ऑस्ट्रेलियाई उद्यमी ने स्वयं को बिटकॉइन का जनक होने का दावा किया : क्रेग स्टीवन राईट

• अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने अप्रैल 2016 को जारी अपने क्षेत्रीय आर्थिक दृष्टिकोण में वर्ष 2016 में भारत की जीडीपी जितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया : 7.5 प्रतिशत

• जिसने वर्ष 2016 की विश्व स्नूकर चैंपियनशिप प्रतियोगिता जीती : मार्क सेल्बी

• सुप्रीम कोर्ट ने 2 मई 2016 को जिसकी अध्यक्षता में मेडिकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया (एमसीआई) के कामकाज में देख रेख हेतु तीन सदस्यीय समिति का गठन किया : आर एम लोढ़ा

• वह दो भारतीय राज्य जिनके साथ भारतीय रेलवे ने रेलवे ट्रैक के दोनों ओर पेड़ लगाए जाने हेतु एक समझौता किया : हरियाणा एवं पंजाब

• वर्ष 2016 के मजदूर दिवस (1 मई) का मुख्य विषय :
अंतरराष्ट्रीय मजदूर आंदोलन का जश्न

• वह स्थान जहाँ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (पीएमयूवाई) का आरंभ किया : बलिया

• वह उद्योगपति जिसने मई 2016 में राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया : विजय माल्या

• वह समय-अन्तराल जिसके बाद लीसेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब जीता : 132 साल

• वह भारतीय क्रिकेटर जिसे मई 2016 में ‘हबलोट वॉच’ का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया : रोहित शर्मा

• वह शहर/क्षेत्र जहाँ सुप्रीम कोर्ट ने 1 मई 2016 से डीजल से चलने वाली टैक्सियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया :  दिल्ली एनसीआर

• वह व्यक्ति जिन्हें मई 2016 में सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सचिव के पद पर नियुक्त किया गया : अजय मित्तल

• वह संस्था जिसके रिपोर्ट के अनुसार, तेजी से विकास कर रहे भारत और चीन जैसे देशों में कोयला के बढ़ते इस्तेमाल से मॉनसून प्रणाली कमजोर हो सकती है और इससे भविष्य में बारिश की मात्रा में कमी आ सकती है : एमआईटी

• निजी क्षेत्र की वह कंपनी जिसने रक्षा क्षेत्र में 15 नए लाइसेंस हासिल किए : रिलायंस

• वह आयोग जिसने फ्यूचर कंज्यूमर एंटरप्राइज, ब्लैक रिवर सौदे को मंजूरी दी : प्रतिस्पर्धा आयोग

• वह राशि जितने के सात विदेशी प्रत्यरक्ष निवेश के प्रस्तारव (एफडीआई) को सरकार ने मई 2016 में मंजूरी दी : 517.57 करोड़

• वह भारतीय बल्लेबाज जिसके नाम की ‘राजीव गांधी खेल रत्न’ पुरस्कार हेतु 3 मई 2016 को सिफारिश की गई : विराट कोहली

• वह राजनितिक संगठन जिसके संस्थापक सदस्यों में से बलराज मधोक एक थे : भारतीय जनसंघ

• 1 मई 2016 को संपन्न तीरंदाजी विश्वकप में भारत द्वारा जीते गए कुल पदकों की संख्या है : एक रजत और दो कांस्य पदक

• वह देश जिसके साथ भारत ने 1 मई 2016 को सीधी विमान सेवा शुरू करने के लिए वायुसेवा समझौते पर हस्ताक्षर किये गए : न्यूजीलैंड

• भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने 1 मई 2016 को पेशेवर मुक्केबाजी में लगातार जीत दर्ज की : पांचवीं

• वह योजना जिसका केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 30 अप्रैल 2016 को उद्घाटन किया : उजाला

• वह व्यक्ति जिसे 1 मई 2016 को प्रतिष्ठित ‘एडगार ए पोइ’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया : नीला बनर्जी

• वह जेल की सजा की समय सीमा जिसे 1 मई 2016 को पेश गैर सरकारी विधेयक ‘राष्ट्रीय खेल नैतिक आयोग’ में मैच फिक्सिंग में शामिल खिलाड़ियों हेतु सिफारिश की गई है : दस वर्ष

• वह पूर्व भारतीय वायु-सेना प्रमुख जिनसे मई 2016 के प्रथम सप्ताह में अगस्ता वेस्टलैंड स्कैम मामले में सीबीआई ने पूछ-ताछ की : एसपी त्यागी

• भारतीय जनसंघ से जुड़े वह व्यक्ति जिनका 2 मई 2016 को निधन हो गया : बलराज मधोक

• उत्तर प्रदेश में स्थित वह जगह जहाँ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई 2016 को उज्ज्वला योजना का शुभारंभ किया : बलिया

• वह स्थान जिस पर सहारा फोर्स इंडिया के ड्राइवर सर्जिया पेरेज मई 2016 में आयोजित रूसी ग्रां प्री फॉर्मूला वन चैंपियनशिप की रेस में रहे : नौवें

• वह देश जहाँ होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति पद के प्रबल दावेदारों में से एक डोनाल्ड-ट्रंप हैं : अमेरिका

• वह देश जहाँ से वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा मूल रूप से संबंधित हैं : भारत

• वह भारतीय राज्य जो जंगल में आग लगने के कारण हाल ही (मई 2016) में चर्चा में रहा : उत्तराखंड

• वह देश जिससे हेलीकॉप्टार कंपनी ऑगस्टार वेस्टमलैंड संबंधित है : इटली

• भारतीय नौसेना के उस पनडुब्बी का नाम जिसका 1 मई 2016 को सफल समुद्री परीक्षण किया गया : कलवरी

No comments:

Post a Comment

Thank u for your valuable comments

Featured post

Uttar Pradesh Police Constable 2019 Written exam Admit Card Released

Dear Candidates, Uttar Pradesh Police Promotion and Recruitment Board has released Admit Card for Written Exam of UP Police Constable 20...