• पाकिस्तान के वह पूर्व शासक जिन्हें मई 2016 में राजद्रोह के मामले में भगोड़ा घोषित किया गया: परवेज़ मुशर्रफ
• वह भारतीय-अमेरिकी इंजिनियर जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 12 मई 2016 को राष्ट्रपति की सलाहकार परिषद का सदस्य नियुक्त किया: मंजीत सिंह
• हाल ही में (मई 2016) आये एक अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार, यहूदी समुदाय की जड़ें भारत में जिस समुदाय में संबंधित बताई गयीं: बेने इज़राइल समुदाय
• वह राज्य जिसने मई 2016 में 29000 गांवों को सूखाग्रस्त घोषित किया: महाराष्ट्र
• पुस्तक ‘द ड्रान्ड डिटेक्टिव’ के लेखक हैं: नील जॉनसन
• वह संस्था जिसके साथ भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड के आपसी सहयोग एवं तकनीकी सहायता हेतु एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर को कैबिनेट ने 12 मई 2016 को मंजूरी दी: वित्तीय सेवा नियामक प्राधिकरण, अबुधाबी
• नर्सिंग कर्मियों की वह संख्या जिसे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में 12 मई 2016 को ‘राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटन्गेल पुरस्कार’ प्रदान किये: 35 नर्सिंग कर्मी
• वह व्यक्ति जिसको 12 मई 2016 को सर्वसम्मति से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया: शशांक मनोहर
• वह देश जिसके साथ सहकारिता और संबंधित क्षेत्रों में सहयोग पर समझौते को केंद्रीय कैबिनेट ने मई 2016 में स्वीकृति प्रदान की: मॉरिशस
• वह स्थान जिसके बीच उत्तर प्रदेश में एनएच-24 पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पैकेज-2 में 8/6 लेन विकसित करने के प्रस्ताव को सीसीईए ने स्वीकृति प्रदान की: उत्तर-प्रदेश सीमा से डासना
• वह भारतीय धार्मिक गुरु जिनका 13 मई 2016 को कनाड़ा में एक सड़क हादसे में मृत्यु हो गई: बाबा हरदेव सिंह
• उच्चतम न्यायालय ने मई 2016 में संविधान के अनुच्छेंद 21 के तहत जिस मामले से संबंधित दंड कानूनों की संवैधानिक वैधता की पुष्टि की: मानहानि
• वह बैंक जिस के मुनाफे में 32 फीसदी की वृद्धि की दर्ज की गई: कोटक महिंद्रा बैंक
• वह विमान सेवा प्रदाता कंपनी जिस पर एक दिव्यांग के साथ दुर्व्यहार पूर्ण आचरण के कारण उच्चतम न्यायालाय ने 10 लाख रूपये का जुर्माना लगाया: स्पाइसजेट
• वह खिलाड़ी जिसके नाम की भारतीय कुश्ती महासंघ ने 12 मई 2016 को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को रियो ओलंपिक के 74 किलोग्राम भार वर्ग हेतु सिफारिश की: नरसिंह यादव
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments