Saturday, 14 May 2016

करेंट अफेयर्स सारांश: 13 मई 2016



•    पाकिस्तान के वह पूर्व शासक जिन्हें मई 2016 में राजद्रोह के मामले में भगोड़ा घोषित किया गया: परवेज़ मुशर्रफ

•    वह भारतीय-अमेरिकी इंजिनियर जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 12 मई 2016 को राष्ट्रपति की सलाहकार परिषद का सदस्य नियुक्त किया: मंजीत सिंह


•    हाल ही में (मई 2016) आये एक अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार, यहूदी समुदाय की जड़ें भारत में जिस समुदाय में संबंधित बताई गयीं: बेने इज़राइल समुदाय

•    वह राज्य जिसने मई 2016 में 29000 गांवों को सूखाग्रस्त घोषित किया: महाराष्ट्र

•    पुस्तक ‘द ड्रान्ड डिटेक्टिव’ के लेखक हैं: नील जॉनसन

•    वह संस्था जिसके साथ भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड के आपसी सहयोग एवं तकनीकी सहायता हेतु एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर को कैबिनेट ने 12 मई 2016 को मंजूरी दी: वित्तीय सेवा नियामक प्राधिकरण, अबुधाबी

•    नर्सिंग कर्मियों की वह संख्या जिसे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में 12 मई 2016 को ‘राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटन्गेल पुरस्कार’ प्रदान किये: 35 नर्सिंग कर्मी

•    वह व्यक्ति जिसको 12 मई 2016 को सर्वसम्मति से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया: शशांक मनोहर

•    वह देश जिसके साथ सहकारिता और संबंधित क्षेत्रों में सहयोग पर समझौते को केंद्रीय कैबिनेट ने मई 2016 में स्वीकृति प्रदान की: मॉरिशस

•    वह स्थान जिसके बीच उत्तर प्रदेश में एनएच-24 पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पैकेज-2 में 8/6 लेन विकसित करने के प्रस्ताव को सीसीईए ने स्वीकृति प्रदान की: उत्तर-प्रदेश सीमा से डासना

•    वह भारतीय धार्मिक गुरु जिनका 13 मई 2016 को कनाड़ा में एक सड़क हादसे में मृत्यु हो गई: बाबा हरदेव सिंह

•    उच्चतम न्यायालय ने मई 2016 में संविधान के अनुच्छेंद 21 के तहत जिस मामले से संबंधित दंड कानूनों की संवैधानिक वैधता की पुष्टि की: मानहानि

•    वह बैंक जिस के मुनाफे में 32 फीसदी की वृद्धि की दर्ज की गई: कोटक महिंद्रा बैंक

•    वह विमान सेवा प्रदाता कंपनी जिस पर एक दिव्यांग के साथ दुर्व्यहार पूर्ण आचरण के कारण उच्चतम न्यायालाय ने 10 लाख रूपये का जुर्माना लगाया: स्पाइसजेट

•    वह खिलाड़ी जिसके नाम की भारतीय कुश्ती महासंघ ने 12 मई 2016 को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को रियो ओलंपिक के 74 किलोग्राम भार वर्ग हेतु सिफारिश की: नरसिंह यादव

No comments:

Post a Comment

Thank u for your valuable comments

Featured post

Uttar Pradesh Police Constable 2019 Written exam Admit Card Released

Dear Candidates, Uttar Pradesh Police Promotion and Recruitment Board has released Admit Card for Written Exam of UP Police Constable 20...