• गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों की वह संख्या जिनका भारतीय रिज़र्व बैंक ने 10 मई 2016 को पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द कर दिया: चार
• पाश्र्व में ‘आर’ अक्षर के साथ 1000 रूपये का नोट जारी करने के लिए निम्न में से कौन से बैंक नें मई 2016 में घोषणा की: भारतीय रिजर्व बैंक
• वह यूनिवर्सिटी जिसके नाम से सिक्का जारी करने की घोषणा केंद्र सरकार ने मई 2016 में की: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
• वह देश जिसके गेंदबाज और बल्लेबाज स्पिन का प्रशिक्षण लेने भारत आयेंगे: दक्षिण अफ्रीका
• वह व्यक्ति जिसे बांग्लादेश में वर्ष 1971 युद्ध अपराधों के लिए 11 मई 2016 को फांसी दी गई: मोतीउर रहमान निजामी
• वह पूर्ववर्ती सरकार/मुख्यमंत्री जिसे उत्तराखंड विधानसभा में 10 मई 2016 को हुए ‘फ्लोर टेस्ट’ के परिणाम के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बहाल करने के आदेश दिए: हरीश रावत
• वह खेल योजना जिसे केंद्र सरकार द्वारा देश में खेलों को बढावा देने और नयी प्रतिभाओं को तलाशने हेतु शुरू करने की योजना है: ‘खेलो इंडिया’ योजना
• उस समिति की सदस्य संख्या जिसे सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 10 मई 2016 को टैक्सी ऑपरेटरों हेतु नीति तैयार करने के लिए गठित की: तीन
• उस स्मारक अनुसंधान केंद्र का नाम जिसका रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने 10 मई 2016 को अखिल भारतीय रेलकर्मी संघ (एआईआरएफ) कार्यालय में उद्घाटन किया: कामरेड उमरावमल पुरोहित
• वह संस्था जिसने दिल्ली में डीजल टैक्सियों के नए पंजीकरण पर रोक लगाई: उच्चतम न्यायालय
• वह छात्रा जिसने वर्ष 2015 के सिविल सेवा परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया: टीना डाबी
• भारतीय वायुसेना का वह विमान जिसे मई 2016 में सेवामुक्त कर दिया गया: सी हैरियर्स
• वह संस्था जिसने देश के 10 राज्यों में भीषण सूखे के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था को करीब 6,50,000 करोड़ रुपये का नुकसान होने का मई 2016 में अनुमान व्यक्त किया: एसोचैम
• वह न्यायालय जिसने कॉल ड्रॉप मामले पर अपना फैसला सुनाते हुए ट्राई (TRAI) के उस फ़ैसले पर रोक लगा दी, जिसके तहत कस्टमर को कॉल ड्रॉप के लिए मुआवजा देने का प्रावधान था: उच्चतम न्यायालय
• वह राजनीतिक पार्टी जिससे बांग्लादेश में वर्ष 1971 के युद्ध अपराधों के लिए 11 मई 2016 फांसी प्राप्त मोतिउर रहमान निजामी संबंधित थे: जमात ए इस्लामी
• पाश्र्व में ‘आर’ अक्षर के साथ 1000 रूपये का नोट जारी करने के लिए निम्न में से कौन से बैंक नें मई 2016 में घोषणा की: भारतीय रिजर्व बैंक
• वह यूनिवर्सिटी जिसके नाम से सिक्का जारी करने की घोषणा केंद्र सरकार ने मई 2016 में की: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
• वह देश जिसके गेंदबाज और बल्लेबाज स्पिन का प्रशिक्षण लेने भारत आयेंगे: दक्षिण अफ्रीका
• वह व्यक्ति जिसे बांग्लादेश में वर्ष 1971 युद्ध अपराधों के लिए 11 मई 2016 को फांसी दी गई: मोतीउर रहमान निजामी
• वह पूर्ववर्ती सरकार/मुख्यमंत्री जिसे उत्तराखंड विधानसभा में 10 मई 2016 को हुए ‘फ्लोर टेस्ट’ के परिणाम के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बहाल करने के आदेश दिए: हरीश रावत
• वह खेल योजना जिसे केंद्र सरकार द्वारा देश में खेलों को बढावा देने और नयी प्रतिभाओं को तलाशने हेतु शुरू करने की योजना है: ‘खेलो इंडिया’ योजना
• उस समिति की सदस्य संख्या जिसे सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 10 मई 2016 को टैक्सी ऑपरेटरों हेतु नीति तैयार करने के लिए गठित की: तीन
• उस स्मारक अनुसंधान केंद्र का नाम जिसका रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने 10 मई 2016 को अखिल भारतीय रेलकर्मी संघ (एआईआरएफ) कार्यालय में उद्घाटन किया: कामरेड उमरावमल पुरोहित
• वह संस्था जिसने दिल्ली में डीजल टैक्सियों के नए पंजीकरण पर रोक लगाई: उच्चतम न्यायालय
• वह छात्रा जिसने वर्ष 2015 के सिविल सेवा परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया: टीना डाबी
• भारतीय वायुसेना का वह विमान जिसे मई 2016 में सेवामुक्त कर दिया गया: सी हैरियर्स
• वह संस्था जिसने देश के 10 राज्यों में भीषण सूखे के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था को करीब 6,50,000 करोड़ रुपये का नुकसान होने का मई 2016 में अनुमान व्यक्त किया: एसोचैम
• वह न्यायालय जिसने कॉल ड्रॉप मामले पर अपना फैसला सुनाते हुए ट्राई (TRAI) के उस फ़ैसले पर रोक लगा दी, जिसके तहत कस्टमर को कॉल ड्रॉप के लिए मुआवजा देने का प्रावधान था: उच्चतम न्यायालय
• वह राजनीतिक पार्टी जिससे बांग्लादेश में वर्ष 1971 के युद्ध अपराधों के लिए 11 मई 2016 फांसी प्राप्त मोतिउर रहमान निजामी संबंधित थे: जमात ए इस्लामी
No comments:
Post a Comment
Thank u for your valuable comments